चेहराकला(वैशाली)संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स. युग्ल प्रेमी ने शादी की उम्मीद में शारीरिक संबंध दो वर्षों से बनाता रहा, पर हरिजन का आरोप लगा प्रेमी ने शादी से किया इंकार पुलिस ने प्रेमिका के आवेदन पत्र पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मेडिकल जांच हेतु हाजीपुर भेजा.
प्राथमिकी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रामपुर मणी गांव निवासी राजमोहन राम की लगभग 20 वर्षीय पुत्री ने कटहरा ओ पी क्षेत्र के शेरपुर जलाल गांव निवासी राम मिलन भगत के पुत्र चन्दन कुमार पर शादी का झांसा देकर दो वर्षों से यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है| जिसमें लिखा गया है कि वर्ष 2018 में मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय में किसी परीक्षा के दौरान चन्दन कुमार से मुलाकात के बाद पटना स्थित बोरिंग रोड अजय कुमार विजन आई ए एस संस्थान में चन्दन कुमार इन्सट्रकटर के पद पर तो प्रेमी संस्थान से छात्रा के रूप जुड़ गया था| इसके उपरांत प्रेमिका इन्द्रपुरी रोड नम्बर 15 स्थित एक किराये के मकान में रहने लगा बढ़ते प्रेमप्रसंग को देखते हुए प्रेमिका ने प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बढाना शुरू किया इसी दौरान युग्ल प्रेमी कटहरा ओ पी क्षेत्र के शेरपुर जलाल गांव स्थित प्रेमी के पैतृक आवास पर आये और परिवार के सदस्यों को अपनी प्रेमप्रसंग की कहानी कहीं| इसके साथ ही पति पत्नी की तरह जीवन व्यतीत करते रहने की बात कही |एक दिन रात रहने के उपरांत प्रेमी के माता पिता व बहनोई ने प्रेमिका पर हरिजन का आरोप लगाकर शादी से इंकार करने की स्थिति में स्थानीय सरपंच प्रभु राम से अपनी आप बीती कहानी बतायी सरपंच द्वारा साकारात्मक पहल न देखकर प्रेमिका सीधे कटहरा ओ पी पहंच कर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इस मामले में कटहरा ओ पी अध्यक्ष किशुनदेव खतईत ने बताया है कि प्राथमिकी दर्ज, प्रेमिका को मेडिकल जांच के हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है.
No comments:
Post a Comment