अयोध्या टाइम्स बहराइच जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी के साथ तिलक राम मिश्रा
जरवल बहराइच नगर के आर्यावर्त बैंक के मैनेजर दीनानाथ सिंह के सेवानिवृत्त होने पर बैंक परिसर में मौजूद बैंक कर्मों द्वारा उनकी भाव भीनी विदाई की गई । अभी लगभग 5 महीने पहले दीनानाथ सिंह की जरवल आर्यावर्त ब्रांच में तैनाती हुई थी । उनके साथ काम करने वाले बैंक कर्मी उनका सम्मान करते थे । आज उन जी विदाई समारोह में मौजूद बैंक मैनेजर ख्वाजा मारूफ शाह ने उन्हें अंग वस्त्र भेट देकर सम्मानित किया और अपने संबोधन में बताया बैंक परिवार में दीनानाथ सिंह का एक इतिहास रहा है । आज उनकी विदाई से हम सभी लोग दुखी हैं । हमारे और उनके आपसी भाईचारा बना रहता था । उनकी कमी हमेशा हम सभी बैंक कर्मियों को महसूस कराती रहेगी। इस अवसर पर प्रज्ञा जयसवाल, मोहम्मद काशिफ , शशिकांत श्रीवास्तव ,कमाल हुसैन, सहित सभी बैंक कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment