ननिहाल घूमने आया था मासूम, एक गंभीर
रिपोर्ट- देवेश पांडेय*
बहराइच। सागर पुरवा मुकेरीचक (मौजा धरसंवा) गांव में खेल रहे एक मासूम के ऊपर बिजली का पोल गिरने से उसकी मौत हो गई। उसे बचाने दौड़ा एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मासूम की मौत से परिवारीजनों में कोहराम मच गया।
रूपैडीहा थाना क्षेत्र के गंगापुर चर्दा निवासी विनय पांडेय का पाॅच वर्षीय पुत्र उत्कर्ष पांडेय अपनी ननिहाल कोतवाली देहात क्षेत्र के सागरपुरवा मुकेरीचक बरैया आया था। जहाँ शुक्रवार को वह घर के पास कुछ अन्य लोगों के साथ खेल रहा था। इस दौरान पास में लगा रहे बिजली का पोल विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से गिर गया पोल के चपेट में मासूम के आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, परन्तु परिवारीजन बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुँचे जहाँ पर इमरजेन्सी में ड्यूटी डाक्टर ने 5 वर्षीय मासूम को मृत घोषित कर दिया बच्चे को बचाने के प्रयास में हरीराम पुत्र विद्याराम घायल हो गए। परिवारीजन हरीराम को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे।जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी है।इलाज चल रहा है,
सीओ सिटी टीएन दूबे ने बताया कि 5 वर्षीय मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहरीर मिली है आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है,
वहीँ दूसरे तरफ जे•ई• गिलौला राजकुमार ने बताया कि ये घटना के बाद संविदा लाइनमैन मेवालाल ने हमें जानकारी दी है
परिजनों का कहना है कि बिजली विभाग गिलौला और लाइन मैन मेवालाल की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है
No comments:
Post a Comment