Friday, January 15, 2021

मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य मे आयोजित हुआ लम्बी कूद प्रतियोगिता


मो. इरफान को प्रथम, मो. वसीम इदरीसी को द्वितीय एंव मो. साहिल शेख को मिला तृतीय पुरस्कार 


हन्डौर के पूर्व ग्राम प्रधान मनोज सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर बढ़ाया हौसला 

दैनिक अयोध्या टाइम्स 

प्रतापगढ़ । क्षेत्र के घूरीपुर मैदान पर हन्डौर दुबान के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित हुआ लम्बी कूद प्रतियोगिता । मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि के रुप मे पहुचे हन्डौर के पूर्व प्रधान पति मनोज सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत किया एंव प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त किया‌। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने के लिए बधाई दिया साथ ही उन्होने कहा कि खेल से मनुष्य का स्वास्थ्य बेहतर रहता है इसलिए मनुष्य जीवन के लिए खेल जरुरी है । खेल से आपसी भाई चारे को भी बढ़ावा मिलता है इसलिए ऐसे आयोजन समयानुसार सदैव होते रहने चाहिए । उन्होने कार्यक्रम के आयोजकों को विश्वास दिलाते हुए आगे कहा कि उनके द्वारा खेल और और खिलाडियों के उत्साहवर्धन एंव गांव के विकास के लिए सदैव यथासंभव सहयोग किया जाता रहेगा । प्रतियोगिता मे उन्नीस प्रतिभागियों ने लिया था प्रतिभाग । प्रथम पुरस्कार मो.इरफान द्वितीय मो. वसीम इदरीसी ( रुस्तम ) एंव मो.साहिल शेख को मिला तीसरा स्थान । कार्यक्रम का संचालन राजकुमार द्विवेदी एडवोकेट ने किया । आयोजन तीरथराज दुबे, मुकेश दुबे, अनुज दुबे उर्फ मोनू दुबे ने किया । कार्यक्रम का संयोजन विवेक दुबे, राज दुबे, शिवम दुबे, श्याम शंकर दुबे, पंकज दुबे ने किया । इस दौरान लक्ष्मीकांत दुबे, पं.सालिकराम दुबे, आचार्य लालमणि मिश्र, रामललन दुबे, मो.जलाल, धीरज सरोज, लालबहादुर दुबे, सद्दाम वेग, मुन्ना दुबे, सुरेश, संदीप राजेश दुबे आदि मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment