चेहरा कलां(वैशाली) संवाद सुत्र.दैनिक अयोध्या टाइम्स. चेहरा कलां प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सेहान में 1977 से स्थापित ब्रह्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेहान वैशाली में कक्षा 12वीं के छात्र एवं छात्राओं की परीक्षा 9 जनवरी 20 21 से आरंभ हुआ जहां सरकार के कोविड-19 के नियम को पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस को बनाए रखते हुए शिक्षक एवं शिक्षिका, छात्र एवं छात्रा अपने मुंह में मास के साथ उपस्थित होकर सेनेटाइजर का प्रयोग कर परीक्षार्थी ने अपने विषयों का परीक्षा परीक्षा भवन में दिया इस संबंध में कॉलेज के प्रभारी श्री ब्रजकिशोर कुमार ने सूत्रों से कहा की छात्र एवं छात्रा भयमुक्त होकर अपने विषयों की परीक्षा उपस्थित होकर दे रहे हैं जहां किसी तरह की कोई बीमारी का खतरा नहीं है हर शिक्षक हर विधार्थी नियम को पालन करते हुए कार्य को पूरा करते हैं जिस से कोई कठीनाई का सामना नहीं करना पड़ता है मौका से भोला पंजियार , मोहम्मद एकरामुल ,शैलेन्द्र कुमार,अरुण कुमार,राजु कुमार , अखिलेश कुमार,राजु कुमार,उमेश यादव,पूजा भारती, प्रमोद कुमार, चंद्रशेखर आज़ाद, धीरेन्द्र कुमार,किरिशन मुरारी, इत्यादि शिक्षक स समय उपस्थित होकर परीक्षा को कदाचार मुक्त में लिये ।
No comments:
Post a Comment