अयोध्या टाइम्स बहराइच जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी के साथ मनोज अवस्थी
एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आयोजन मुख्य अतिथि रहे। अजीमुद्दीन अज्जी
बहराइच जरवल नगर पंचायत के कटरा दक्षिण में ढाका स्टेडियम में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसका उद्घाटन अजीमुद्दीन अज्जी ने फीता काटकर किया। इस टूर्नामेंट में आठ टीमों ने भाग लिया। सभी मैच 8 ओवर के कराए गए। मुख्य अतिथि अजीमुद्दीन जी ने कहा कि आज जरवल के लिए यह दुर्भाग्य की बात है,कि इतने बड़े जरवल में एक भी प्लेग्राउंड नहीं है। सदियां बीत गई नए-नए चेहरे सामने उभर के आए, लेकिन आज तक जरवल को एक खेल ग्राउंड नसीब नहीं हुआ यह जरवल के लिए बड़े ही दुर्भाग्य की बात है। मैं प्रशासन से आशा करता हूं की जरवल में एक खेल ग्राउंड को उपलब्ध कराने की कृपा करें। इस अवसर पर इरफान अहमद उबेद अहमद बज्जी इनाम अहमद जीशान अहमद नसरुद्दीन आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment