Monday, January 11, 2021

जगतपुर थाने के दर्जन भर चौकीदारो ने खोला थाना प्रभारी के खिलाफ मोर्चा, दिया एसपी को शिकायती पत्र

रायबरेली ब्यूरो ।। जिले के जगतपुर थाने के थाना प्रभारी के खिलाफ चौकीदारों ने मोर्चा खोल दिया है। आज लगभग दर्जन भर चौकीदार अपनी शिकायतो को लेकर रायबरेली पहुँचे और पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई। चौकीदारों का कहना है कि थाना प्रभारी अमरनाथ यादव कर्मचरियों से जबरन 18 घंटे तक काम करवाते है इसके साथ ही सबसे बड़ी समस्या है कि हमसे सफाई का काम भी करवाया जाता है। शाम को ड्यूटी पर आने के बाद थाने के मुल्जिमो की निगरानी करवाई जाती है उसके बाद क्षेत्र में गश्त पर भेज दिया जाता है सुबह लौटने पर साफ सफाई में लगा दिया जाता है, झाड़ू पोंछा, बर्तन धोने के साथ ही शौचालय की भी सफाई करवाई जाती है। उसके बाद शाम 4 बजे तक थाने पर रहने को विवश किया जाता है। मना करने पर तमाम तरह की धमकियां दी जाती है। इन्ही समस्याओ को लेकर आज चौकीदारों ने कप्तान से मुलाकात की तथा समाधान की गुहार लगाईं।


No comments:

Post a Comment