भगवानपुर संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाइम्स। नव वर्ष के जश्न में शराब पिकर हंगामा कर रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना रेलवे गुमटी भगवानपुर के समीप की है । गिरफ्तार राजेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह एवं डब्लू सिंह दोनों लालगंज थाना क्षेत्र के जगन्नाथ बसंता और आदर्श नगर बतरौल निवासी बताया गया है । मामले की प्राथमिकी एसआई कृष्ण कुमार सिंह के लिखित व्यान पर दर्ज किया गया है। दर्ज मामले में कहा गया है कि शुक्रवार की देर शाम गश्ती के दौरान सुचना मिली की उक्त दोनों व्यक्ति रेलवे गुमटी के समीप शराब पिकर हंगामा कर रहे है ।सुचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचा तो दोनों हंगामा कर रहे थे और दोनों के मुंह से अलकोहल की गंध आ रहा था। दोनों को पुलिस निगरानी में चिकित्सीय जांच के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया । जांचोपरांत दोनों नशे के हाल में पाये गए ।उसके बाद दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया स्कार्पियो को जप्पत कर लिया गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष चंद्र भुषण शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
No comments:
Post a Comment