दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता बिनोद कुमार यादव की रिपोर्ट
महाराजगंज। आज तराई क्षेत्र के ग्राम सभा बैठवलिया मे सोहगी बरवां वन्यजीव प्रभाग क्षेत्र से ठंड से कापता हुआ मोर उड़ते हुए एक नाले में गिरा मिला दिखाई दिया। आज मनुष्यों में एक बेहद प्रेम खुबसूरत ,पक्षी के प्रति मानवता देखा गया। मोर को देखने के लिए धीरे धीरे दर्जनों लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों मे उमेश मोदनवाल, और ओपी मद्धेशिया द्वारा तत्काल दुरभाष केंद्र के माध्यम से फारेस्टर विजय कुमार सिंह को अवगत कराया गया।
फारेस्टर अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंच कर उस मोर को दर्जिनिया स्थल पर लेजाकर ठंड से कापते हुए मोर को आग जलाकर सेका गया जब वह स्वास्थ्य होगया तब उसे दर्जिनिया जंगल में छोड़ गया
इस मौके पर चंद्रेश शास्त्री, जितेंद्र पाल सिंह, छोटू शर्मा, प्रभाकर जयसवाल, हरेंद्र मद्देशिया दर्जनों ग्रामीण आदि मौजूद रहे
फारेस्टर अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंच कर उस मोर को दर्जिनिया स्थल पर लेजाकर ठंड से कापते हुए मोर को आग जलाकर सेका गया जब वह स्वास्थ्य होगया तब उसे दर्जिनिया जंगल में छोड़ गया
इस मौके पर चंद्रेश शास्त्री, जितेंद्र पाल सिंह, छोटू शर्मा, प्रभाकर जयसवाल, हरेंद्र मद्देशिया दर्जनों ग्रामीण आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment