Wednesday, January 13, 2021

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन

सबांददाता देवेशं पाण्डे


 बहराइच।।महामना मालवीय मिशन बहराइच (अवध) के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर " एक शाम छात्रों के नाम " कार्यक्रम का आयोजन गायत्री बाल संस्कार शाला सुफीपुरा (शिवपुरम) में किया गया आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मालवीय मिशन के पदाधिकारियों ने छात्र छात्राओं से स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलकर परिवार , समाज व देश के नवनिर्माण का आवाहन किया तथा वक्ताओं ने छात्रों से समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर कर सभ्य नागरिक बनकर समाज का नेतृत्व करने की बात कही । 
मालवीय मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने छात्रों से नशामुक्त महाभियान में सहभागिता का आवाहन करते हुए जल व पर्यवारण संरक्षण के लिए घर , देवालय विद्यालयों के आस पास खाली पड़ी जमीनों पर पंचवटी प्रजाति के रोपण व उनके संरक्षण की जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया । 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी कृष्ण चन्द्र अग्रवाल ने उपस्थित विद्यार्थियों व गायत्री बाल संस्कार शाला के अध्यापिकाओं को ऊनी वस्त्रम व अंगवस्त्र भेंटकर विद्यालय संचालन के लिए साधुवाद दिया तथा सतत विद्यालय संचालन के लिए हर सम्भव सहयोग का वायदा किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मालवीय मिशन संरक्षक समाजसेवी अर्जुन कुमार दिलीप जी ने किया । 
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष शशांक सिन्हा , गायत्री परिजन निर्मला सिंह , शिवा मिश्रा , समाजसेवी श्रीमती मुकुल अग्रवाल बालसंस्कार शाला शिक्षिका मिथलेश , कांति मिश्रा , मंजू मिश्रा , निर्मला सिंह , मिथलेश वर्मा , क्षमा पाण्डे , उमा , सैलजा , फिरदौस , सेवा प्रमुख सुरेश वर्मा , आलोक व राजन पटेल , दयानंद शुक्ला , धर्मेंद्र शुक्ला आदि उपस्थित थे ।
धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या रेखा श्रीवास्तव ने किया 
समापन अवसर पर सभी लोगों ने स्वामी विवेकानंद को महामानव बताते हुए मालवीय मिशन द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन को गति देने का संकल्प दिया ।

No comments:

Post a Comment