Sunday, January 3, 2021

सेवा क्लब 'सेवा एक मिशन' के तत्वाधान में नववर्ष की मधुर बेला के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम

सुनील कुमार गुप्ता

 कैसरगंज बहराइच।सेवा क्लब 'सेवा एक मिशन' के तत्वाधान में नववर्ष की मधुर बेला के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम सामाजिक जागरूकता सेवा सम्मान के क्रम में सोशल मीडिया व विभिन्न माध्यमों से समय-समय पर शासन व प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए आमजन के लिए सामाजिक कार्यों को निष्ठा पूर्वक करने के लिए सेवा क्लब के संस्थापक शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता वी.पी.सिंह के संयोजन में युवा कर्मयोगियों को मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल जी द्वारा सम्मान पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। सामाजिक जागरूकता के क्रम में सेवा क्लब सेवा एक मिशन के तत्वाधान में स्थानीय हुकुम सिंह इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित उप जिला अधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल ने कहा कि सेवा क्लब के तत्वाधान में आयोजित उक्त कार्यक्रम जिसमें विभिन्न माध्यमों आदि से सामाजिक कार्यों में सहभागिता कर प्रशासन का सहयोग करने वालों को सम्मानित किया जा रहा है एक अलग तरह का है जिसमें सभी सामाजिक कर्मयोगियों का सम्मान सेवा क्लब द्वारा मुझे करने का अवसर प्राप्त हुआ है, यह अलग अनुभूति है जिसके लिए सेवा क्लब निश्चित ही बधाई का पात्र है। हमारे और आपके बीच के ही लोग समाज में आगे बढ़कर शासन और प्रशासन का सहयोग करते हैं जिससे कि शासन और प्रशासन को दैनिक दिनचर्या निपटाते हुए आमजन व गरीब-असहाय लोगों की सहायता करने को गति व मदद मिलती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय प्रबंधक विजय कुमार सिंह ने कहा कि सराहनीय सामाजिक कार्यों से स्वच्छ समाज का निर्माण होता है इसके लिए हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी तय है जिन्हें समाज में आगे बढ़ कर अपनी भूमिका का निर्धारण करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारे और आपके बीच से ही कुछ लोग समाज में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और हम सभी को सहयोग करते हुए स्वच्छ समाज का निर्माण करते हैं, जिसके लिए प्रशासन उनका आभार व्यक्त करता है। विशेष अतिथि लोकतंत्र सेनानी प्रमोद कुमार गुप्ता ने सेवा क्लब के सभी सदस्यों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हर स्तर पर सहयोग करने का वादा किया। कार्यक्रम सहसंयोजक हुकुम सिंह इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ.घनश्याम श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे नव कार्यकाल में इस तरह के के सामाजिक कार्य को देखने व प्रयोगात्मक तरीके से सहयोग करने में शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ एक अलग अनुभव है। उक्त कार्यक्रम आयोजन व संचालन सेवा क्लब संस्थापक शिक्षक व समाजसेवी वी.पी.सिंह ने किया। कार्यक्रम में समाज में अग्रणी भूमिका निभाते हुए शासन व प्रशासन का प्रत्येक स्तर पर सहयोग करते हुए सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से लोगों में जागरूकता लाने व मदद करने वाले दर्जनों लोगों को सम्मान पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों विशिष्ट जनों में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजीत कुमार सिंह, जिला पंचायत सदस्य विकास चौधरी, प्रतिभा संरक्षण इकाई सेवा न्यास के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.देवेंद्र कुमार उपाध्याय, डॉ.योगेश प्रताप सिंह, इंटरनेशनल योग प्लेयर अब्दुल हक, पूर्व प्रधान कौशलेंद्र चौधरी, शिक्षक व कलमकार नीलेंद्र विक्रम सिंह, राम लौटन जायसवाल जरवलरोड, पं सुनिधि देव मिश्रा जरवलरोड, शिवनाथ शेखर सामाजिक कार्यकर्ता, अमृत प्रभात बहराइच ब्यूरो चीफ कवि व पत्रकार योगेंद्र मिश्रा योगी, वरिष्ठ पत्रकार बहराइच मनीष शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार जरवल श्री अनिल सोनी, यू-ट्यूबर व पत्रकार अशोक मिश्रा अन्ना, कमाल अहमद समाजसेवी जरवल, पत्रकार अजय वर्मा उत्तम, पत्रकार संज्ञान न्यूज़ राकेश यादव, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता भगवानदास सोनी, अभिजीत गुप्ता ईशु, डॉ.दीपक गुप्ता, संदीप जायसवाल कवि, समाजसेवी व समाजवादी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष अजीमुद्दीन जी, समाजसेवी इसरार अहमद चंदू बीडीसी, सपा नेता सैयद सैफ, भाजपा पदाधिकारी सत्यम सोनी, अवनीश कुमार सिंह, फिरोज अख्तर बबलू, गुफरान अहमद, जोगिंदर सिंह, विवेक कुमार सिंह, कवि व शिक्षक शेखर श्रीवास्तव, हर्षित राज सोनी समाजसेवी, हसनैन कमाल आदि सहित दर्जनों सामाजिक क्षेत्र में योगदान देने वाले विशिष्ट जनों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय प्रशासनिक अधिकारी आनन्द कुमार सिंह, वरिष्ठ लिपिक दिनेश कुमार सिंह, शिक्षक तेज नारायण, दिनेश प्रताप सिंह, अर्जुन सिंह, ज्ञानचंद कनौजिया, अखिलेंद्र चौधरी, राम शंकर सरोज, ध्रुवराज सिंह, सुरेन्द्र कुमार,, व्यवसायिक शिक्षक कमलेश कुमार सिंह, नृपेन्द्र प्रताप सिंह, संपूर्णानंद गुप्ता, भरतजी अवस्थी, शेखर श्रीवास्तव, शिक्षणेत्तर कर्मचारी मंजुलम मिश्रा, कृष्ण मुरारी, कमरुद्दीन राजमल, राम कृपाल, जगदीश चौरसिया, रमेश कुमार आदि सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment