ब्यूरो बहराइच शिवकुमार गुप्ता
बहराइच।।उत्तर प्रदेश परिवहन निगम कैसरबाग लखनऊ के एआरएम के तानाशाही रवैये के विरुद्ध बहराइच में रोडवेज कर्मचारियो ने बसों का चक्का जाम कर दिया है। बसो का चक्का जाम होने से लखनऊ, कानपुर, फैज़ाबाद, गोंडा जाने वाले यात्रिओ की भारी भीड़ जमा हो रही है।
कर्मचारी नेता फहीम अहमद ने बताया कि कैसरबाग डिपो के एआरएम आये दिन बहराइच डिपो से कैसरबाग डिपो जाने वाली बसों के ड्राइवर कंडक्टरों को गाड़ी बुक नही करने देते है और गाली गलौच व मारपीट करते है जबकि कैसरबाग डिपो की गाड़ियां बहराइच से बराबर संचालित हो रही है। इस कारण बहराइच डिपो की आय घट रही है। आय घटने का खामियाजा कर्मचारियो को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जब तक मारपीट करने वाले एआरएम के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही नही होती है तब तक चक्का जाम रहेगा।
No comments:
Post a Comment