Friday, January 15, 2021

गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा


अयोध्या टाइम्स तहसील संवाददाता सुुुधीर मिश्रा की रिपोर्ट

महराजगंज। गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के लाइन पैसिया चौराहे पर बीती रात एलपीजी गैस भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया है। हालांकि टैंकर से गैस का रिसाव ना होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल पर गैस में रिसाव ना होने के कारण एक बड़ी घटना टल गई है। मिली जानकारी अनुसार गोरखपुर से सोनौली कि तरफ जा रही एलपीजी गैस भरा टैंकर गाड़ी नंबर RJ 25 GA 2226 बीती रात जैसे ही लाइन पैसिया चौराहे पर पहुंची अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई।
जिससे क्षेत्रीय लोगों में दहशत मच गई, मौके से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
ड्राइवर और खलासी हादसे के बाद ही भाग निकले हैं। टैंकर से गैस रिसाव नहीं है जिससे लोंगो ने राहत की सांस ली। 

No comments:

Post a Comment