Sunday, January 10, 2021

युवा चेतना मंच उ.प्र. के संस्थापक स्व. श्याम नारायण पाण्डेय की स्मृति में आयोजित हुआ कम्बल वितरण समारोह

प्रतापगढ़ 

ठंड में कंम्बल पाकर गरीब जरुरतमन्द लोगों के खिले चेहरे ।खण्ड विकास संड़वा चंडिका क्षेत्र के पूरब गांव मनोथरपुर राजकीय इंटर कालेज गुरुकुल में गांव के तकरीबन हजार गरीब जरुरतमन्द लोगों को वितरण किया गया कम्बल एंव स्वास्थ शिविर लगाकर बीमार लोगों की गई जांच व दी गयी निशुल्क दवाएं । इसके साथ ही युवा चेतना मंच कमेटी की बैठक कर संगठन को आगे बढ़ाने व मजबूत करने को लेकर पदाधिकारियों व सहयोगियों संग की गयी परिचर्चा ।इस दौरान युवा चेतना मंच के अध्यक्ष ललित पाण्डेय, संरक्षक भानू पाण्डेय, कार्यकारिणी अध्यक्ष राय साहब सिंह, इंद्र बहादुर सिंह, पेट्रोल पंप मालिक किठावर दद्दू सिंह, सीनियर पत्रकार अमर उजाला संजय श्रीवास्तव, ब्रह्म दीपक दैनिक जागरण, डॉ प्रशांत पाण्डेय, संड़वा चंडिका अधीक्षक डा. सुनील यादव, डब्बू सिंह आदि मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment