Sunday, January 10, 2021

बहराइच में मर्डर: अवैध संबंध की आशंका में युवक की फावड़े से काटकर नृशंश हत्या

ब्यूरो शिवकुमार गुप्ता/सुरज कुमार त्रिवेदी


बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में अवैध संबंध के शक में युवक की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। जिससे क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। क्षेत्र में अवैध संबंधों सहित तरह तरह की चर्चायें चल रहीं हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मामले में चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश कर रही है।
बहराइच जिले के थाना खैरीघाट अंतर्गत ग्राम पंचायत गौरा पाठकपुरवा के मजरा लल्ला बेली निवासी ओमप्रकाश पुत्र काशीराम निषाद (42) अपने ग्राम गौड़ी स्थित खेत से वापस आ रहे थे कि रास्ते में घात लगाए लोगों ने उनकी फावड़े से काटकर हत्या कर दी।
मृतक का छह माह पूर्व हुआ था विवाद
मृतक के परिजनों ने बताया कि ओमप्रकाश राज मिस्त्री का कार्य करता था। करीब 9 वर्ष पूर्व मृतक की पत्नी का भी स्वर्गवास हो गया था। मृतक खेत की रखवाली के लिए वही रहता था। लेकिन लगभग 6 माह पूर्व बुधई से विवाद होने के कारण वहां रहना बन्द कर दिया था। मृतक के एक पुत्र राज कुमार था जो लखनऊ में मजदूरी करता है। दो भाई हैं जो बंगलोर में मजदूरी करते थे।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष खैरीघाट ने मौके पर पुलिस बल के साथ पहुँचकर लाश को पीएम के लिए बहराइच भेज दिया। मृतक के परिजनों की तहरीर पर बुधई तथा रामू पुत्रगण भोंदू, जगदीश पुत्र छोटे तथा डेमन पुत्र छेददु निवासी ओदारपुरवा पाठक पुरवा के नाम मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद
एसपी ग्रामीण ने घटनास्थल का दौरा किया है। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक कोई गिरफ्तारी नही हुई है।

No comments:

Post a Comment