Saturday, January 2, 2021

गाँव मे शुरू किया गया मोहल्ला पाठशाला


त्रिवेदीगंज बाराबंकी - विकास खंड त्रिवेदीगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत ख्वाजा पुर मजरे याकूब पट्टी स्थित प्राथमिक विद्यालय में  प्रधानाध्यापिका उषा सिंह द्वारा बताया गया  कि खंड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला के दिशा निर्देशन में शिक्षा क्षेत्र के सभी विद्यालय के अध्यापकों द्वारा अब कोरोना महामारी को देखते हुए गांव में मोहल्ला पाठशाला का आयोजन किया जाता है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को पढ़ना लिखना आसान हो गया है।  हम लोग जाकर के गांव के अंदर एक घर के सामने मोहल्ला पाठशाला की कक्षाएं  लगाते  हैं।  जोकि बच्चों के भविष्य के लिए बहुत ही अच्छा प्रोग्राम माना गया है।   इस प्रोग्राम में सभी अध्यपको के द्वारा कराया जा रहा है । जो कि विनोद कुमार शर्मा शिक्षा मित्र , अर्चना द्विवेदी शिक्षामित्र ,शशि प्रभा शिक्षामित्र , तथा मैं स्वयं ही जाकर के 1 दिन में तीन से चार जगह जगहों पर मोहल्ला पाठशाला की कक्षाएं लगाई जाती है । इस विषय पर जब खंड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह हमारा एक सोच बना हुआ था । कि कोविड-19 के चलते बच्चों का किसी भी प्रकार से पढ़ाई लिखाई का नुकसान ना हो सके।

No comments:

Post a Comment