Friday, January 15, 2021

अखिल भारतीय राहुल गांधी ब्रिगेड के मंडल अध्यक्ष सैयद विक्की मियां के नेतृत्व में प्रदर्शन किया

दैनिक अयोध्या टाइम्स

ब्यूरो 



रामपुर- सेजनी नानकार नई बस्ती गुलाब वाली मस्जिद के निकट की सड़क के निर्माण को लेकर मोहल्ले वासियों ने अखिल भारतीय राहुल गांधी ब्रिगेड के मंडल अध्यक्ष सैयद विक्की मियां के नेतृत्व में प्रदर्शन किया वासियों का कहना है कि सड़क तो बनी थी लेकिन बीच में काफी हिस्सा द्वेष भावना के चलते नहीं बनाया गया जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसके साथ ही हर तरफ गंदगी के ढेर हैं और नालियों का पानी उफन कर सड़क पर आ जाता है इस अवसर पर अखिल भारतीय राहुल गांधी ब्रिगेड के मंडल अध्यक्ष सैयद विक्की मीणा ने कहा कि यहां के लोगों ने काफ़ी बार ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य से भी शिकायत की लेकिन इनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उन्होंने हमें फोन करके बुलाया उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर आज हमने मोहल्ले वासियों संग प्रदर्शन किया है और शीघ्र ही मोहल्ले वासियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी से मिलकर उनको ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान का प्रयास करेंगे इस अवसर पर कामिल खान फैयाज मोबीन सज्जन खान वाहिका मोहसिन भाई मोनिस शाहजेब इरफान खान राशिद खान फरीद खा अल्ताफ खान वसीम खान बाबू खान मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment