विकास सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स
अम्बेडकरनगर। अधिवक्ता कल्याण समिति के होने वाले चुनाव के लिए दर्जनभर प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया जिसमें सभी की पर्चे वैध पाये गए । आगामी 12 जनवरी को अधिवक्ता कल्याण समिति जलालपुर का वार्षिक चुनाव संपन्न होना है जिसमें दर्जनभर प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया । अध्यक्ष पद के लिए राजपति सिंह, उमाशंकर सिंह व रामचेत भारती ने नामांकन दाखिल किया जिसमें त्रिकोणीय संघर्ष का होना तय हो गया हैध् इसी प्रकार से उपाध्यक्ष पद हेतु रामजीत इटली व रविंद्र कुमार मिश्र के बीच आमने सामने का मुकाबला हैध् जबकि उपाध्यक्ष टू के लिए श्याम सुंदर यादव का निर्विरोध होना तय है इसी प्रकार से मंत्री पद हेतु अनिल कुमार वा रविशंकर शुक्ला की भी कांटे की टक्कर हैध् वहीं संयुक्त मंत्री पद हेतु सत्य प्रकाश मिश्र का निर्विरोध होना भी तय हैं कोषा अध्यक्ष पद के लिए देवानंद द्विवेदी वा हसन रजा में आमने सामने का टक्कर हैध् दाखिल पर्चो में नाम वापसी के लिए गुरुवार का दिन रखा गया है ध्चुनाव अधिकारी रामचंद्र दुबे वा फूलचंद यादव ने बताया कि सभी के पर्चे वैध पाए गए हैं जिसका चुनाव 12 तारीख को संपन्न होगा जिसके लिए सारी तैयारियां पूर्ण की जा रही है।
No comments:
Post a Comment