राजापाकर(वैशाली)संवाद सूत्र. दैनिक अयोध्या टाइम्स।ससुराल आए व्यक्ति की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार राजापाकर थाना क्षेत्र के शनीचर हाट चौक निवासी दीवानलाल राय के 30 वर्षीय दामाद विजय राय को बुधवार की अहले सुबह शनीचर हाट चौक पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी जिससे वह जख्मी हो गया। परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि अपराधी फोन कर विजय राय को शनीचर हाट चौक पर बुलाया एवं बुलाकर गोली मार दी। घायलावस्था में भागकर विजय राय शनिचर हाट चौक से 100 गज की दूरी पर स्थित अपने ससुराल में आकर बताया कि मुझे गोली मार दिया है और इतना कहते कहते वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा । घायल की पत्नी पूजा देवी ने बताया कि जब वे मेरे नैहर घर पर पहुंचे तो देखा कि उनके बाएं हाथ के कंधे के पास गोली लगी है ।जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर राजापाकर थाने की पुलिस पहुंची और घायल को सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा। जहां से उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि सिक्सर से गोली मारी गई, जिसमें एक गोली घायल व्यक्ति को लगी जबकि पांच अन्य गोलियां घटनास्थल पर गिरी हुई पुलिस को मिली वही घटना को अंजाम देकर अपराधी भागने में सफल रहे। मालूम हो कि हो कि घायल विजय कुमार राय मुजफ्फरपुर जिले के रामदयालु पेट्रोल पंप के पास मोटर मैकेनिक का कार्य करता था उसका घर जंदाहा थाना क्षेत्र के पोहियार गांव निवासी जदू राय का 30 वर्षीय पुत्र विजय कुमार राय है। घायल व्यक्ति के तीन बेटे हैं हैं जो सभी बच्चे की उम्र पांच साल के अंदर ही हैं। वह अपने घर में एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति है। वह मकर संक्रांति के अवसर पर अपनी पत्नी बच्चों से मिलने ससुराल 10 जनवरी को आया था। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग पूर्व से चले आ रंजिश और भूमि विवाद इसका कारण बता रहे थे।
No comments:
Post a Comment