हमीरपुर- सुमेरपुर कस्बे के बाँदा मार्ग पर बने हुए रेलवे क्रासिंग बन्द होने की वजह से रविवार को पूरे दिन पचखुरा खुर्द से चंद्रपुरवा बुजुर्ग लिंक रोड से होते हुए हाइवे तक वाहनों का आवागमन बना रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार को सुमेरपुर थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया था कि रविवार को सुमेरपुर कस्बे के बांदा रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर मरम्मत का कार्य होना है। जिसके कारण कल पूरे दिन रेलवे फाटक बंद रहेगा। थानाध्यक्ष ने बताया था कि वाहनों को निकालने के लिए डायवर्जन मार्ग निर्धारित किया गया है। जिसमें पंधरी से होकर पचखुरा खुर्द के सामने से चन्द्रपुरवा बुजुर्ग होते हुए हाईवे पर निकलेंगे। थाना प्रभारी ने वाहन चालकों से डायवर्जन मार्ग से ही जाने की अपील भी की थी।
जिसके चलते रविवार के दिन सुबह से ही पचखुरा से चंद्रपुरवा बुजुर्ग होते हुए हाइवे तक वाहनों का आवागमन जारी रहा।
लगभग सैकडों के तादाद में वाहन आते जाते दिखाई दिए।
No comments:
Post a Comment