दैनिक अयोध्या टाइम्स तहसील संवाददाता मुन्ना अन्सारी की रिपोर्ट
जब दासता की बेड़ी मे जकड़े थे हीरे,
माँ के आँखों से आसू छलकते रहे,
शुद्र कहकर अपमानित किया जाता था,
मार कोड़ों के खके बिलखते रहे।
महाराजगंज। क्रूर अंग्रेजों की बात समझ में नही आई नेता जी ने ठान ली कि जबतक मेरा भारत आजाद नही हो जाता तबतक मै चैन से नही बैठुंगा उन्होंने अपनी जान की बाजी लगा कर आजादी की मुहिम छेड़ दी और उन्होंने एक नारा दिया।
*तुम मुझे खून दो मै तुम्हें आजादी दुंगा*
इस मुहिम में पहले दर्जनों फिर सैकड़ों उसके बाद लाखों लोगों ने लोगों ने नेता जी का साथ दिया आखिर कार मे मेरा भारत आजाद हुआ इसी उपलक्ष्य में ग्राम बैठवलिया आदि क्षेत्रों में प्रातः काल मे ब्रहमबेला 6 बजे से शुरू हो कर 8बजे तक आयोजन किया गया इस आयोजन में युवा छात्र मण्डल बैठवलिया चौराहे से स्थान हनुमान गढ़ी बैठवलिया तक कार्यक्रम किया गयाइस कार्यक्रम में जय हिंद जय भारत के नारे के साथ माननीय नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के भी नारे लगाए गए।
इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के बच्चों के साथ ग्राम सभा के सैकड़ों सम्मानित ब्यक्ति जैसे प्रभाकर जयसवाल, नंदेश्वर शर्मा, राजू त्रिपाठी, तथा शिशु मंदिर की छात्र एवं छात्राएं तथा सम्मानित क्षेत्र वासी आदि मौजूद रहे।
माँ के आँखों से आसू छलकते रहे,
शुद्र कहकर अपमानित किया जाता था,
मार कोड़ों के खके बिलखते रहे।
महाराजगंज। क्रूर अंग्रेजों की बात समझ में नही आई नेता जी ने ठान ली कि जबतक मेरा भारत आजाद नही हो जाता तबतक मै चैन से नही बैठुंगा उन्होंने अपनी जान की बाजी लगा कर आजादी की मुहिम छेड़ दी और उन्होंने एक नारा दिया।
*तुम मुझे खून दो मै तुम्हें आजादी दुंगा*
इस मुहिम में पहले दर्जनों फिर सैकड़ों उसके बाद लाखों लोगों ने लोगों ने नेता जी का साथ दिया आखिर कार मे मेरा भारत आजाद हुआ इसी उपलक्ष्य में ग्राम बैठवलिया आदि क्षेत्रों में प्रातः काल मे ब्रहमबेला 6 बजे से शुरू हो कर 8बजे तक आयोजन किया गया इस आयोजन में युवा छात्र मण्डल बैठवलिया चौराहे से स्थान हनुमान गढ़ी बैठवलिया तक कार्यक्रम किया गयाइस कार्यक्रम में जय हिंद जय भारत के नारे के साथ माननीय नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के भी नारे लगाए गए।
इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के बच्चों के साथ ग्राम सभा के सैकड़ों सम्मानित ब्यक्ति जैसे प्रभाकर जयसवाल, नंदेश्वर शर्मा, राजू त्रिपाठी, तथा शिशु मंदिर की छात्र एवं छात्राएं तथा सम्मानित क्षेत्र वासी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment