दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता प्रदीप मिश्रा
प्रतापगढ़
पट्टी - विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक आसपुर देवसरा के रामपुर बवरिहा निवासी लोकतंत्र रक्षक सेनानी पंडित रामसुख पाठक के आकस्मिक निधन पर शनिवार को उनके घर पहुंच कर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने गहरा दुख प्रकट किया और परिवार वालों को सांत्वना दी। इस दौरान दिनेश तिवारी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पँडित रामसुख पाठक जी महान व्यक्तित्व के धनी थे, लोकतंत्र रक्षक में उनका बहुत ही बड़ा योगदान रहा है, वह बहुत ही व्यवहार कुशल एवं कर्मठ व्यक्तित्व के थे। वह सभी के सुख दुख में हमेशा खड़े रहते थे। उनका निधन अत्यंत दुखद एवं असहनीय है। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति और परिवार वालों को साहस एवं संबल प्रदान करें। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, ब्लाक देवसरा के प्रधान महासचिव प्रदीप पाठक, नन्हे लाल मिश्रा, बिनय कुमार उपाध्याय, विधानसभा सचिव रिंकू पाठक, धर्मेंद्र तिवारी मौजूद रहे|
No comments:
Post a Comment