दैनिक अयोध्या टाइम्स
प्रतापगढ़ । युवा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र प्रतापगढ़ के माध्यम से एन वाई वी लक्ष्मणपुर ब्लाक के विवेकानन्द इन्टर कालेज प्रांगण में चांदनी दुबे के संयोजन मे युग ऋषि स्वामी विवेकानंद की स्मृति में राष्ट्रीय सांस्कृतिक दिवस के अन्तर्गत लोक गायन एंव लोक नृत्य का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण करने तथा सरस्वती वंदना के साथ हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्जुन सिंह ने किया । कार्यकिरम मे बतौर मुख्य अतिथि के रुप मे रहे शिव नारायण पाण्डेय प्रबंधक महर्षि विवेकानन्द इन्टर कालेज लक्ष्मणपुर ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रुप मे बोलते हुए साहित्यकार प्रमोद द्विवेदी ने लोक नृत्य एंव लोक गायन के संदर्भ में उपस्थित लोगों के समक्ष रखे । कार्यक्रम का संचालक आशुतोष शुक्ला ने किया । कार्यक्रम मे लोकगायन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों के रुप मे विशाल यादव , नक्षत्र श्रीवास्तव, राजवेणु, शास्वत मिश्रा, यमी सिंह, नम्रता गौतम एवं कोमल शुक्ला की टीम ने संयुक्त स्वरों में लोकगायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंजली यादव ने द्वितीय और श्रेया सिंह, गुडिया देवी, अनन्या मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । लोकनृत्य में प्रतिभाग करने वालों में महिमा दुबे प्रथम, अंशिका श्रीवास्तव द्वितीय और आकांक्षा यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस दौरान श्रीराम अभिलाष सिंह, आदित्य उपाध्याय, योगेश पाण्डेय,लक्ष्मण पाण्डेय, अशोक कुमार उपाध्याय, आकृति सिंह और सोनम सिंह आदि मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment