दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता दिनेश चौधरी की रिपोर्ट
परसामलिक(महराजगंज)। आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र अभियान में मदरी जयराम सिंह, श्री बाबूनन्दन शर्मा बरगदवा, श्री जगनारायन जी सेखुआनी, श्री कृष्ण मुरारी चौधरी पिडारी, श्री गिरीश चन्द्र त्रिपाठी एडवोकेट नौतनवां से राघव कुमार विद्या भारती पूर्वी-उत्तर प्रदेश नैपाल सीमा सेवा शिक्षा संयोजक ने कहा श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र को जन अभियान बनाना है।
राघव कुमार ने बताया कि 1 फरवरी से 27 फरवरी तक 10,100,1000 रुपया का कूपन के माध्यम से श्री राम जन्मभूमि मंदिर अभियान में सहयोग आप सब अपने गांव में श्री राम जयघोष करते हुए समाज से दान लेना है।
श्री गजेन्द्र त्रिपाठी खण्ड कार्यवाहक नौतनवां, श्री राजाराम भारती, भगवानपुर, श्री सुनील चौधरी सेखुआनी, आदि उपस्थित थे।
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर बालिका इंटर कॉलेज तेतरी बाजार सिद्धार्थ नगर के प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू चौहान ने पचास हजार रुपये ,50000/ समर्पण किया। श्री विपुल सिंह जिला मंत्री सिद्धार्थनगर 50000/ पचास हजार रुपए समपर्ण किया।
राघव कुमार ने बताया कि 1 फरवरी से 27 फरवरी तक 10,100,1000 रुपया का कूपन के माध्यम से श्री राम जन्मभूमि मंदिर अभियान में सहयोग आप सब अपने गांव में श्री राम जयघोष करते हुए समाज से दान लेना है।
श्री गजेन्द्र त्रिपाठी खण्ड कार्यवाहक नौतनवां, श्री राजाराम भारती, भगवानपुर, श्री सुनील चौधरी सेखुआनी, आदि उपस्थित थे।
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर बालिका इंटर कॉलेज तेतरी बाजार सिद्धार्थ नगर के प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू चौहान ने पचास हजार रुपये ,50000/ समर्पण किया। श्री विपुल सिंह जिला मंत्री सिद्धार्थनगर 50000/ पचास हजार रुपए समपर्ण किया।
No comments:
Post a Comment