Friday, January 15, 2021

कांग्रेस अध्यक्ष नें पुलिस पर लगायें गम्भीर आरोप


अयोध्या टाइम्स तहसील संवाददाता मुन्ना अंसारी की रिपोर्ट

महाराजगंज। आज जिला कांग्रेस कमेटी महाराजगंज कार्यालय पर अध्यक्ष अवनीश पाल  ने प्रेस वार्ता किया । उन्होने कहा कि जनपद में बड़ रहे अपराध एवं पुलिस की नि्क्रियता के संदर्भ में जो प्रेस नोट में साबिया पुत्री नूर मोहम्मद उम्र 14 नाबालिक ग्राम पोस्ट रामपुर कला थाना कोठीभार हाल मुकाम महाराजगंज पंतनगर के निवासी है जिन की पुत्री का 12 नवम्बर 2020 को अपहरण कर लिया गया है। जिसमें चौकी प्रभारी द्वारा कोई भी कार्रवाई अभी तक नहीं किया गया। जिसे कार्य प्रणाली में संदेह है अन्य मामलों में विभाग द्वारा परवीन बानो पुत्री सुलेमान निवासी माधव नगर थाना पनियरा का अपरहण 8 अगस्त 2020 को शैलेश चौरसिया ग्राम दुबोली थाना महाराजगंज द्वारा उनके नाम पर मुकदमा पंजीकृत है। लेकिन अभी तक लड़की को बरामद नहीं हो पाई है जिले के सभी उच्च पदाधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
    वहीं एक अन्य मामले में आकांक्षा पुत्री श्यामलाल उम्र 20 वर्ष ग्राम पोस्ट गोपाला टोला मधुबन थाना घुघुली की रहने वाली है। जिनका 7 नवंबर 2020 को मुकदमा संख्या 258 बने 376, 511, 323, 504 ,506 स्थानीय थाने में दर्ज है अंगद पुत्र अयोध्या सहानी सिसवा अमहवा टोला जिसमें मुकदमा नंबर 627 धारा 147, 433 /13 दिसंबर 2020 को थाना कोतवाली में दर्ज है। जिसमें होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई फंड से सहायता दी गई है। 

No comments:

Post a Comment