Monday, January 11, 2021

दूसरी पत्नी से मिलने गए युवक व उसकी मां और बहन पर चाकू से हमला

ब्यूरो चीफ शिवकुमार गुप्ता

बहराइच: थाना दरगाह का नूरुद्दीन चक मोहल्ला सोमवार को कड़ाके की ठंड के बीच चीत्कार से गूंज उठा. मोहल्ले वालों ने देखा तो एक युवक और दो महिलाएं चाकू के हमले से घायल बचाओ बचाओ चिल्ला रही थीं। दो युवक उन पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर रहे थे दिनदहाड़े इस वरदात को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस को तत्काल सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
घटनाक्रम के अनुसार मोहल्ला सलार गंज निवासी आसिफ ने बताया कि उसकी पहली पत्नी अक्सर घर से भाग जाया करती थी। जिसके कारण उसने एक दूसरी महिला से विवाह कर लिया। इससे उसकी मां और बहन नाराज रहने लगी। सोमवार को वह अपनी दूसरी पत्नी के गर्भवती होने पर उसका हाल चाल लेने अपनी मां और बहन के साथ पहुंचा। जहां भूरे और गोलू नाम के दो लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। बहन और मां पर हमला होते देख आसिफ ने दोनों को बचाने का प्रयास किया तो उस पर भी चाकू का प्रहार किया गया। ताबड़तोड़ चाकू के हमले से दोनों महिलाएं और युवक बचाव बचाव चिल्लाने लगे। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर त्रयंबक नाथ दुबे ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर गोलू और भूरे नाम के युवकों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उन्हें कानून के हवाले कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment