अयोध्या टाइम्स संवाददाता विनोद कुमार यादव की रिपोर्टमहराजगंज। जिले के निचलौल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शितलापुर खेसरहा मे जिला पंचायत सदस्य वार्ड नं 2 के भावी प्रत्याशी मुराली सहानी दर्जनों लोगों के साथ सड़क मार्ग की सफाई अभियान चलाया।
तहसील संवाददाता ने बताया कि मुराली साहनी के इस स्वच्छ भारत स्वास्थ्य भारत अभियान से हर समाज और क्षेत्र में विकास और बीमारी से निजात मिलती रहेगी, आगे मुराली ने बताया कि हम हर गांव के स्वच्छ भारत बनाए रखने का मुहिम चलाई जा रही है।
जिसमें निजामुद्दीन, असगर, डॉक्टर बिनोद ,ह्रदेश पाल,रमजान, सुरेन्द्र सहित क्षेत्र के और गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment