दैनिक अयोध्या टाइम्स
प्रतापगढ़ ।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ( दिल्ली पंजीकृत ) के जिला अध्यक्ष (मीडिया प्रकोष्ठ प्रतापगढ़) ने कहा कि कायस्थ समाज की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लगातार हो रही अवहेलना से आज समाज में रोष व्याप्त है। यह समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रूप में चिंतन का विषय है। कायस्थ समाज राष्ट्रवादी सोच रखता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कायस्थ समाज राजनीतिक दलों का गुलाम है, जिसको लेकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दिल्ली भारत के नेतृत्व में समस्त कायस्थ समाज महाशक्ति "समाज जन जागरण जागरूकता" अभियान पूरे प्रदेश में चलाकर शीघ्र ही कायस्थ समाज को एक धागे में पिरोने का काम करेगी। साथ ही कहा कि राजनीति दलों को यह संदेश पहुँचाना भी हमारी प्रथम प्राथमिकता होगी कि 2022 चुनाव के परिणामों को तय करने के लिए कायस्थ समाज हर तरह से सक्षम है। उन्होंने उदाहरण के तौर पर वाराणसी स्नातक चुनाव में समाजवादी पार्टी के आशुतोष सिन्हा के रिकॉर्ड मतों से जीत को बताया।
No comments:
Post a Comment