नितुरिया : पुरुलिया जिला अंतर्गत नितुरिया प्रखंड के विभिन्न पिकनिक स्थलों तथा आसनसोल नगर निगम के दामोदर नदी किनारे स्थित विभिन्न पिकनिक स्थलों पर नए वर्ष के अवसर पर पिकनिक प्रेमियों की भीड़ एकत्रित हुई।
जानकारी के अनुसार नए वर्ष के अवसर पर शुक्रवार को नितुरिया प्रखंड के गढ़ पंचकोट, ब्रिंचींनाथ धाम सहित अन्य पिकनिक स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ी। गढ़ पंचकोट में प्रशासन की ओर से लाउड स्पीकर, साउंड बॉक्स, पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली पॉलिथीन की थैलियों आदि का व्यवहार निषेध रखा गया। पुलिस की चौकसी बनी रही।
इधर दामोदर नदी किनारे डिसरगढ़ मजार शरीफ एवं पूर्वांचल सहित अन्य पिकनिक स्थलों पर भी पिकनिक प्रेमियों की उपस्थिति रही। डिसरगढ़ मजार शरीफ स्थित पिकनिक स्थल पर पिकनिक प्रेमियों ने शांति पूर्ण ढंग से पिकनिक का आनंद उठाया। यहां छोटे खिलौने की दुकानों के अलावा भी खाने पीने, गुपचुप, चाट, इडली आदि की दुकानें लगाई गई थी। इसी बीच लोगों ने नदी में नव वर्ष पर नौका विहार तथा घुड़सवारी कर काफी लुत्फ लिया।
लोगों की सेवा के लिए सांकतोड़िया पुलिस की व्यवस्था यहां पाई गई। कोरोना के मद्देनजर पुलिस द्वारा मास्क की भी व्यवस्था की गई थी। हालांकि कोई लेता नजर नहीं आया। नए वर्ष का आनंद लेने आए लोगों में मास्क यदा-कदा ही पाया गया। जैसे कि नए वर्ष के अवसर पर मास्क की कोई आवश्यकता ही ना हो।
No comments:
Post a Comment