लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कालीचरण इंटर कॉलेज चौक लखनऊ में मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंटर कॉलेज की 63 यूपी बटालियन यूनिट के एनसीसी कैडेट्स ने परेड करके धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया।
72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एनसीसी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एनसीसी छात्रों को रैंक देकर सम्मानित भी किया गया। एनसीसी के एनओ कपिल कुमार ने बताया कि बड़े गर्व की बात है कि जब से पूरे भारत में 1948 में एनसीसी की स्थापना हुई तब से विद्यालय में एनसीसी यूनिट है और विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज में उत्साह के साथ प्रतिभाग करते हैं और विद्यालय का नाम रोशन करते हैं। एनसीसी की लेफ्टिनेंट संगीता मौर्या ने भी कहा कि पहली बार विद्यालय में लेफ्टिनेंट के पद पर रहकर मेरा 26 जनवरी का प्रथम सेलिब्रेशन हो रहा है और विद्यालय के एनसीसी कैडेट काफी ऊर्जावान है और सभी कैडेट्स ने गणतंत्र दिवस पर काफी अच्छा कार्यक्रम भी पेश किया। गणतंत्र दिवस पर विद्यालय में सैकड़ों की तादात में एनसीसी के कैडेट्स उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment