संवाददाता तिलक राम मिश्रा
बहराइच यूपी कोतवाली देहात तिकोनी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 72 घंटे में गायब लड़के को किया बरामद कोतवाली देहात क्षेत्र में शेखदहीर निवासी इरफान पुत्र महमूद अली अंसारी पता अरबन गंज शेखदाहिर थाना कोतवाली देहात बहराइच
Si भुनेश्वर यादव चौकी प्रभारी तिकोनी बाग: दिनांक19.0120 से बिना बताए घर से कहीं चला गया था पुलिस चौकी तिकोनी बाग थाना कोतवाली देहात द्वारा लड़के को मात्र 72 घंटे के अंदर सकुशल बरामद किया गया
बरामद करने में पुलिस टीम का सराहनीय कार्य में शामिल Si भुनेश्वर यादव चौकी प्रभारी तिकोनी बाग: चौकी प्रभारी भुवनेश्वर यादव कांस्टेबल शिवाकांत कांस्टेबल दीपक कुमार व कांस्टेबल राहुल बाजपेई।
No comments:
Post a Comment