अयोध्या टाइम्स बहराइच जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी के साथ स्नेह शुक्ला
उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच विकासखंड तेजवापुर ग्राम पंचायत जिहुरा मरौचा गांव के अंदर तो बहुत सारी नालियां हैं लेकिन गांव का पानी बाहर कैसे जाएं इस पर जितने भी प्रधान आए सारे लोगों ने कोई विचार-विमर्श नहीं किया विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ ठेंगा ही दिख रहा है जब उनसे गांव वाली नाली खड़ंजा या किसी अन्य विषय पर बात हो तो कहते हैं कि हमारे पास बजट नहीं आया है मजे की बात तो यह है कि जितने काम नहीं हुये हैं उससे ज्यादा सरकार के बजट से पैसे निकाल चुके हैं वही गाँव के लोगों से हमारे संवाददाता ने बात चीत कि तो पता चला कि पानी की समस्या हो या और कोई समस्या हो प्रधान का साफ कहना है कि भाजपा सरकार में कोई बजट कोई योजना नहीं आती है तो हम काम कैसे करवा दे हम गेहू बेच कर नाली खंडजा लगवाये आपको बताते चलें कि घर के सामने पानी भरा रहता है जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है फिलहाल इस समय क्रोना काल में स्कूल बंद है लेकिन स्कूल खोलने पर बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है .
No comments:
Post a Comment