Friday, January 15, 2021

मयंक 6 जनवरी से हुआ गुमशुदा की तलाश में ठाकुरगंज पुलिस

पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ


राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र से मयंक शर्मा पुत्र अवशेष शर्मा पता सुमित नगर,फरीदपुर थाना ठाकुर गंज उम्र 17 वर्ष दिनांक 6 जनवरी 2021 को घर से ट्यूशन के लिए निकला और कहीं गुम हो गया जिस पर परिवार ने थाना ठाकुरगंज में 8 जनवरी 2021 को मामला दर्ज भी करा दिया है।
मयंक ने काले रंग की जीन्स और हल्की नीली बूंदी दर शर्ट पहनी हुई है उसका कद 5 फ़ीट 5 इंच है जिस किसी को इसकी कोई सूचना मिले वो 6386013549 या 9455669001 पर तुरंत सूचित करें ढूढने वाले को उचित ईनाम भी दिया जाएगा।परिवार बहुत परेशान है।

No comments:

Post a Comment