पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र से मयंक शर्मा पुत्र अवशेष शर्मा पता सुमित नगर,फरीदपुर थाना ठाकुर गंज उम्र 17 वर्ष दिनांक 6 जनवरी 2021 को घर से ट्यूशन के लिए निकला और कहीं गुम हो गया जिस पर परिवार ने थाना ठाकुरगंज में 8 जनवरी 2021 को मामला दर्ज भी करा दिया है।
मयंक ने काले रंग की जीन्स और हल्की नीली बूंदी दर शर्ट पहनी हुई है उसका कद 5 फ़ीट 5 इंच है जिस किसी को इसकी कोई सूचना मिले वो 6386013549 या 9455669001 पर तुरंत सूचित करें ढूढने वाले को उचित ईनाम भी दिया जाएगा।परिवार बहुत परेशान है।
No comments:
Post a Comment