गोरौल(वैशाली)संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स।प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में खुलेआम आधारकार्ड बनाने के एवज में 500 रुपया प्रति उपभोक्ता लिया जा रहा है. इसको लेकर सोमवार को प्रखंड में काफी हो हल्ला भी हुआ. आधार कार्ड में नाम सुधरवाने आये उफरौल गांव निवासी मेहरून खातून, प्रमोद कुमार, निशा प्रवीण, सोनू कुमार दर्जनों लोगों ने बताया कि आधारकार्ड बनाने के लिये 400 रुपया प्रति व्यक्ति लिया गया है. पहले 5 सौ मंगा जा रहा था. काफी पैरवी के बाद 4 सौ पर बात तय हुई है. रुपया जमा कर दिए है और अपनी बारी का इंतजार कर रहे है. सबसे बड़ी बात यह है कि प्रखंड कार्यालय द्वारा किसान भवन को खोलकर आधारकार्ड बनाने के लिये सिस्टम लगाया गया और बीडीओ के उपस्थिति में अवैध उगाही शुरू कर दी गयी. जब कई लोगो ने इस बात की शिकायत किसान भवन के सामने उपस्थित बीडीओ प्रेमराज से किया तो वो भी कहे कि आगे से इस मामले को देखा जायेगा. उसके बाद प्रखंड कर्मी ने हंगामा कर रहे लोगो को बताया कि बहुत परेशानी के बाद आधारकार्ड का काम शुरू किया गया है. इसको भी आप लोग समझे. थोड़ा बहुत तो चलते रहता है. कहा कहा हंगामा करते रहिएगा.
इस सम्बंध में बीडीओ प्रेमराज से पूछा गया तो वे कुछ भी बताने से इंकार किया.
1 comment:
बिडियो पर कानूनी करवाई होनी चाहिए क्योंकि अवैध उगहिक के समर्थन करने के कारण
Post a Comment