Tuesday, January 26, 2021

क्राईम ब्रांच पूर्वी जोन व थाना गोमतीनगर विस्तार की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 4 शातिरों को किया गया गिरफ्तार

पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ


पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर व संयुक्त पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उप आयुक्त ( पूर्वी ) श्री संजीव सुमन व अपर पुलिस उप आयुक्त पूर्वी श्री कासिम आब्दी व सहायक पुलिस आयुक्त गोमती नगर श्वेता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना गोमती नगर विस्तार अखिलेश चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच पूर्वी जोन व थाना गोमती नगर विस्तार पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25.01.2021 की शाम को 04 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 23 लाख रूपये भारतीय मुद्रा , 8030 नेपाली मुद्रा , फायूँनर वाहन , लैपटॉप , मोबाइल फोन आदि सामान बरामद किया गया । अभियुक्तगणों के बैंक खातों के लेन देन के सम्बन्ध में जाँच की जा रही है । अभियुक्तगण द्वारा क्रिकेट मैच में हार जीत , स्कोर आदि के नाम पर सट्टा लगाकर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोगों को लिंक भेजकर प्वाइण्ट सेट कर लोगों को धोखा देकर रूपयों का लेन देन किया जाता था तथा फर्जी नाम से बनायी गयी आईडी से मोबाइल अप्लीकेशन साइट हैक कर तात्कालिक परिणाम को छिपा कर लोगों को धोखा देकर उनसे हारजीत व स्कोर पर बाजी लगवाया जाता था । दिनांक 25.01.2021 को भी अभियुक्तगण द्वारा इंग्लैण्ड और श्रीलंका के बीच चल रहे टेस्ट मैच पर सट्टा खेला जा रहा था ।1. मयंक सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी 393/11 शास्त्री नगर थाना काकादेव जिला कानपुर नगर उम्र 22 वर्ष 2. दुर्गा सिंह पुत्र हरवंश सिंह निवासी 393/11 शास्त्री नगर थाना काकादेव जिला कानपुर नगर हाल पता बी 1407 रतन प्लेनेट थाना बिठूर जिला कानपुर नगर उम्र 35 वर्ष 3. आकाश गोयल पुत्र किशन कुमार निवासी गल्ला मण्डी विजय नगर थाना काकादेव जिला कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष। इस कार्यवाही में काम करने वाली टीम 1. उ 0 नि 0 रजनीश वर्मा ( प्रभारी ) क्राईम ब्रांच पूर्वी जोन  2. हे 0 का 0 देवकीनन्दन क्राईम ब्रांच पूर्वी जोन  3. हे 0 का 0 नरेन्द्र बहादुर सिंह क्राईम ब्रांच पूर्वी जोन  4. हे 0 का 0 सन्दीप शर्मा क्राईम ब्रांच पूर्वी जोन  5. का 0 राम निवास शुक्ल क्राईम ब्रांच पूर्वी जोन  6. का 0 अमित लखेड़ा क्राईम ब्रांच पूर्वी जोन , 7. का 0 रिंकू क्राईम ब्रांच पूर्वी जोन 8. का 0 आनन्दमणि सिंह क्राईम ब्रांच पूर्वी जोन, 1. उ 0 नि 0  मनोज कुमार यादव 2. उ 0 नि 0  जय प्रकाश यादव 3. हे 0 का 0 राकेश कुमार यादव  4. का 0 प्रदीप कुमार तिवारी थाना गोमती नगर विस्तार , कमिश्नरेट लखनऊ टीम शामिल रही।

No comments:

Post a Comment