Saturday, January 23, 2021

318वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित

 41000 से अधिक लोगों को रक्त उपलब्ध कर असंख्य जीवन बचाये

करनाल। कल्पना चावला राजकीय महाविद्यालय करनाल के रक्त कोष में  135 बार रक्त दान और 60 बार प्लेट लेट्स दे चुके राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा 318वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष उमेश चानना और भारतीय रैड क्रास सोसायटी सचिव कुलबीर सिंह मलिक मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जबकि अधिवक्ता सुमेर चंद्र मोहन ने शिविर की अध्यक्षता की। भारतीय खाद्य निगम के सेवानिवृत्त प्रबंधक नरेश मेहता, मैढ़ सुनार परिषद के अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, अंबेडकर सभा अध्यक्ष अमर सिंह पातलान और समाजसेवी मनीष भार्गव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शिविर के संचालन में रक्त कोष अधिकारी डॉ. सचिन गर्ग की विशेष भूमिका रही। मुख्य अतिथि उमेश चानना ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर स्वैच्छिक रक्त दान शिविर बहुत ही सराहनीय कार्य है। सभी को नियमित अंतराल में रक्त दान करना चाहिए। मुख्य अतिथि कुलबीर सिंह मलिक ने कहा कि एक इकाई रक्त दान से चार लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। शिविर के अध्यक्ष अधिवक्ता सुमेर चंद्र मोहन ने कहा कि डॉ. अशोक कुमार वर्मा पुलिस विभाग में पुलिस की छवि को उज्जवल करने में जुटे हुए हैं। वे युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं जिन्होंने 318 स्वैच्छिक रक्त दान शिविरों के माध्यम से 41000 से अधिक लोगों को रक्त उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवसर पर रामपाल शर्मा, अधिवक्ता सुदर्शन पातलान, मेजर डॉ. सुरेश सैनी, जिले सिंह बेरवाल, औम प्रकाश आदि उपस्थित रहे। इन्होंने किया रक्तदान- विमोक ,प्रिंस कुमार,विनोद कुमार,बलराम,विजय कुमार,साहिल,आशीष,जगत सिंह, नरेंदर,प्रिंस कपूर ,सुरेश,सोनू सिंह,अश्वनी कुमार,भूदेव,जितेंदर,परमाल सिंह,सुशील कमांडो ने 50वी बार रक्त दान किया एवं मेजर डॉक्टर सुरेश सैनी ने 226वी बार रक्तदान कर उदाहरण प्रस्तुत किया|

No comments:

Post a Comment