पटेढ़ी बेलसर(वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स, बेलसर पुलिस ने शनिवार की रात्रि ओपी क्षेत्र के बहोरखा भगवानपुर गांव में छापेमारी कर एक बगीचे से 300लीटर से अधिक विदेशी शराब जब्त किया है.बरामद शराब को धंधेबाज लीची बाग में छुपाकर रखा हुआ था.ओपी अध्यक्ष सुधाकर पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गाव के एक लीची बगान में शराब को गाड़ी से उतारकर रखा जा रहा हैं.तत्काल उक्त स्थान पर छापेमारी की गई.पुलिस बल को देखते ही अंधेरे का फायदा उठाते हुए शराब धंधेबाज फरार हो गया.मौके से मैक डोवल ब्रांड की39 कार्टन व्हिस्की बरामद हुई हैं.
No comments:
Post a Comment