राजापाकर( वैशाली )संवाददाता अयोध्या दैनिक टाइम्स ।
राजापाकर थाना क्षेत्र दयालपुर गांव स्थित ब्रज मोहन दास कॉलेज में स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में ली जा रही है । इस संबंध में शुक्रवार को कॉलेज के प्राचार्य रामनाथ सिंह ने बताया कि यह परीक्षा 12 जनवरी से शुरू हुई है जो दोनों पारियों में 30 जनवरी तक चलेगी। आज प्रथम पाली में ग्रुप डी का परीक्षा हुई। वहीं द्वितीय पाली में ग्रुप में एफ की परीक्षा संचालित की गई। इस महाविद्यालय में जिले के पांच डिग्री महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं का सेंटर है। जिसमें समता कॉलेज जंदाहा, रामलखन राय डिग्री कॉलेज राजापाकर मीना बसकीत डिग्री कॉलेज बसरा आरएसआर डिग्री कॉलेज पानापुर पंडित वेदानंद डिग्री कॉलेज महुआ शामिल हैं ।परीक्षा संचालन में सहयोग करने वाले शिक्षकों में डॉ श्याम रंजन प्रसाद सिंह नरेंद्र कुमार सुभाष कुमार सुशील कुमार राज कुमार रवि चंद्रा उर्मिला कुमारी प्रदीप कुमार कमलेश प्रसाद सिंह महेश प्रसाद सिंह आदि शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment