राजापाकर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में मंगलवार को बंध्याकरण ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि जंदाहा के सर्जन सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बिंदु झा द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में 29 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन को लेकर स्वास्थ्य केंद्र में सुबह से ही आशा सहित महिला स्वास्थय कार्यकर्ताओं अपने कार्य में व्यस्त दिखीं । ऑपरेटिंग महिलाओं को बुधवार की सुबह में स्वास्थ्य जांच कर केंद्र से छुट्टी दी जाएगी। वहीं 8 दिन की दवा के साथ उन्हें स्वास्थ्य केंद्र में सुलभ एंबुलेंस के द्वारा घर भेजी जाऐंगी। मालूम हो कि स्वास्थ्य केंद्र में एक भी सर्जन के नहीं होने के कारण हमेग जंदाहा स्वास्थ्य केंद्र से सर्जन को बुलाकर यहां बंध्याकरण का कार्य कराए जाते हैं । इस संबंध में सिविल सर्जन वैशाली को बार-बार मौखिक व लिखित सूचना दी गई किंतु स्थिति यथावत है । अभी तक स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी सर्जन की नियुक्ति नहीं की गई। नतीजतन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑपरेशन के लिए दूसरे स्वास्थ्य केंद्र के शल्य चिकित्सकों पर निर्भर रहने को विवश होना पड़ता है।
No comments:
Post a Comment