Wednesday, January 27, 2021

वैशाली जिले के चेहराकला प्रखण्ड के एक स्कूल में 27 जनवरी के सुबह तक फहराता रहा झण्डा


पटना(राज्य ब्यूरो) दैनिक अयोध्या टाइम्स।वैशाली जिले के चेहराकला प्रखण्ड अंतर्गत बस्ती सरसिकन पंचायत के महमदपुर टुरी ग्राम के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 26 जनवरी 21 को झंडेतोलन हुआ  हुआ था नियम के अनुसार झंडा  शाम में उतार लिया जाता है लेकिन ठीक इसके विपरीत उस स्कूल के प्रधान ने  26 जनवरी को फहराया गया झंडा 27 जनवरी सुबह लगभाग 7 तक फहराता रहा विद्यालय के प्रधान से मोबाइल से सम्पर्क करने पर उनका मोबाइल व्यस्त जा रहा था, ग्रामीणों ने बीडियो चेहराकला को भी सूचित किया गया लेकिन उन्होंने ने कोई इस संदर्भ में संज्ञान लेने से इंकार कर गए। ग्रामीण जग्गू साह, विजय सिंह,पूर्व मुखीय उपेन्द्र कुमार पासवान समेत सैंकड़ो की संख्या में ग्रमीण उक्त स्कूल परिसर में पहुँच का स्कूल के प्रधान के खिलाफ नारेवाजी करते है दोसी पर क़ानूनी कार्रवाई की मांग की है इस आशय की सूचना दैनिक अयोध्या के संवाददाता ने कटहरा ओपी को दिया थानाध्यक्ष अपने पुलिस बल के साथ स्कूल परिसर में पहुंचे उससे पहले स्कूल के प्रधान को इसकी भनक लगते ही स्कूल में खिचड़ी बनाने बाली महिला के द्वारा आनन फानन में  फहराता हुआ झण्डा को उतरा गया,कुछ ग्रामीणों कहना है कि स्कूल के प्रधान विजेंद्र हजारी के द्वारा झंडा का अपमान किया गया है उनपर न्याय संगत  क़ानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।अंचलाधिकारी चेहराकला ने इस घटना की जाँच पड़ताल करने के बाद कानूनी कार्रवाई करने की बात की है।

1 comment:

Unknown said...

इस बिद्यालय के प्रधान शिक्षक के उपर प्राथमिकी दर्ज कर न्याय संगत कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ।

Post a Comment