Wednesday, January 27, 2021

धन संग्रह को निकले क्षेत्रीय विधायक, श्रीराम मंदिर निर्माण को समाजसेवी अवधेश गुप्ता ने दिया 21 हजार का चेक

रिपोर्ट- पुष्पेंद्र कुमार

अमांपुर। कस्बे में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए रामभक्त बढ़-चढ़कर निधि समर्पण कर रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक देवेन्द्र प्रताप वर्मा के नेतृत्व में रामदूतों ने निधि संग्रह किया गया। समाजसेवी अवधेश गुप्ता ने 21 हजार रुपये, बीजेपी पूर्व मंडल अध्यक्ष भागवान सिंह वर्मा व उनकी पत्नी डॉ गीता वर्मा ने 11 हजार रुपये, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष पुष्पेद वर्मा ने 15 हजार रुपये, बीजेपी नेता बृजेश वर्मा ने 11 हजार रुपये की धनराशि विधायक देवेन्द्र प्रताप वर्मा को सौपी। इस मौके पर विधायक देवेन्द्र प्रताप वर्मा ने रामभक्तों से श्रीराम मंदिर निर्माण में बढ़-चढ़कर दान देने की अपील की। इस अवसर पर संघ प्रचारक शिवप्रताप सिंह, जिला महामंत्री संजय सोलंकी, मंडल अध्यक्ष रूद्रप्रताप सिंह, बीजेपी नेता बृजेश वर्मा, आकाश गुप्ता सर्राफ, पुण्य प्रताप सिंह, राहुल चौहान, रोचक चौहान, दीपक जोशी, आदि रामभक्त मौजूद रहे हैं।


No comments:

Post a Comment