अमित पाठक /सूर्य प्रकाश मिश्र
जनपद बहराइच थाना विशेश्वरगंज की पुलिस को उस समय भारी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर 20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
प्राप्त सूचना के आधार पर विशेश्वरगंज थाने की पुलिस नोटिस के तामिला हेतु श्रीनगर बैंक पर मौजूद थी कि मुखबिर ने सूचना दिया कि खरखटन पुरवा गांव की तरफ से एक व्यक्ति शराब लेकर आ रहा है। पुलिस जब मुखबिर को साथ लेकर बड़ागांव नहर पुल के पास पहुंची तो सामने आ रहे ब्यक्ति को रोककर उसकी जामा तलाशी ली तो उसके पास 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम केशव राम पुत्र राम किशोरी निवासी लोनियन पुरवा खरखटन पुरवा दाखिला बड़ागांव थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच बताया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उपरोक्त पकड़े गए व्यक्ति के ऊपर धारा 60 एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है
No comments:
Post a Comment