दैनिक अयोध्या टाइम्स,संवाददाता-राम कुमार यादव ,हर्रैया बस्ती ,नववर्ष 2021के अवसर पर स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मा0 आर0 डी0 निषाद उपस्थिति रहे । साथ ही राजबहादुर निषाद जी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अगुवा शत्रुघ्न प्रसाद निषाद (वकील साहब)जी रहे। वकील साहब का कहना है की हम सभी ग्रामवासी मिलकर हर वर्ष 1जनवरी को हम सभी ग्रामवासी मिलकर स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजन करते हैं। तथा अपने सम्बंधियो को निमंत्रण देकर स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल किया जाता है तथा भंडारे का भी आयोजन किया जाता है। तथा सम्मान पूर्वक विदाई दी जाती है। इस कार्यक्रम के दौरान रामवृक्ष निषाद , राम सागर निषाद, प्रदीप निषाद ,राम केवल निषाद ,हरीराम निषाद ,सुख्रराम निषाद आदि तमाम लोग मौजूद व स्वंय सहायता समूह की सदस्य भी मौजूद रहे। आयोजक शत्रुघ्न प्रसाद निषाद-एडवोकेट व हनुमान शरण निषाद रहे।
No comments:
Post a Comment