Monday, January 18, 2021

सड़क सुरक्षा एवं कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूकता रथ को अपर जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

अमेठी विजय कुमार सिंह


*अमेठी 18 जनवरी 2021,* सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी  सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि आज दिनांक 18 जनवरी 2021 से 17 फरवरी 2021 तक के मध्य मनाए जाने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के प्रथम दिवस पर आज दिनांक 18 जनवरी 2021 को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, अमेठी से सड़क सुरक्षा एवं कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूकता रथ को जनपद भर में भ्रमण कर प्रचार-प्रसार करने हेतु अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)  सुशील प्रताप सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त जागरूकता रथ पूरे जनपद में भ्रमण कर सड़क  सुरक्षा कोविड-19 से बचाव हेतु आम जनमानस में प्रचार प्रसार कर जागरूक करेंगे।  इस अवसर पर यात्री कर अधिकारी तथा एआरटीओ कार्यालय के समस्त कर्मचारियों के साथ-साथ यातायात पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment