सराय(वैशाली)संवाद सूत्र.दैनिक अयोध्या टाइम्स। सराय थाना क्षेत्र के अंजनी गांव के चवौर से 17 काटुन विदेशी शराब पुलिस ने फकड़ा। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि उक्त जंगह पर शराब करोबारि के द्वारा शराब कि खरीद बिक्री किया जा रहा है। सुचना मिलते पुलिस उक्त जंगह पर पहुंची तो पुलिस को देखते हि तीन चार व्यक्ति भागने लगे जिस का पुलिस के द्वारा पकड़ने के लिए पिछा किया गया लेकिन तीनों व्यक्ति भागने में सफल रहे। जब पुलिस ने एक झोपड़ी नुमा घर में छापामारी किया गया तो सतरह काटुन विदेशी शराब बरामद हुआ। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना मिली थी की उक्त गांव के चंवर में शराब की एक बड़ी खेप आया है। और करोबारि के द्वारा उसको अलग अलग जगह पर उतारने की बातचीत चल रही सुचना मिलते ही उक्त जंगह पर पहुंचे तो एक झोपड़ी नुमा घर से विदेशी शराब बरामद किया गया। जिसे जप्त कर थाना ले आया गया है। एंव प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आगे की प्रक्रिया किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment