गोरौल(वैशाली) संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाइम्स। थाना क्षेत्र के हुसैना बुजुर्ग गांव से पुलिस ने लगभग 15 लीटर देशी शराब बरामद किया है. इस सम्बंध में थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक राम शरण प्रसाद सिंह ने प्रथमिकी दर्ज कराते हुय बताया है कि गस्ती के दौरान सूचना मिली कि हुसैना बुजुर्ग में एक चाय के दुकान के आर में लोग शराब बेच रहे है. वहा जाकर देखा तो पुलिस गाड़ी को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा जिसकी पहचान गांव के ही मदन महतो के रूप में किया गया है. जब दुकान की तलासी ली गयी तो दो प्लास्टिक के गैलन में रखा लगभग 15 लीटर देशी शराब बरामद किया गया. हालांकि कारोबारी मदन भागने में सफल रहा.
No comments:
Post a Comment