दैनिक अयोध्या टाइम्स
रामपुर-कांग्रेस संगठन सर्जन अभियान लेकर वार्ड में मीटिंग का सिलसिला जारी है, आज मोहल्ला गुर्जर ढोला, हामिद स्कूल के पास, और पंवरीया पर बैठक का आयोजन किया गया, इस मौके पर बोलते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मामून शाह ने कहा मोदी जी ने देश की जनता को सिर्फ झूठ बोला है, 1500000 रुपए देने का वायदा करने वाले मोदी जी आज तक किसी भी खाते में ₹100 तक नहीं आ पाए, देश की जनता को सिर्फ बेवकूफ बनाने का काम सरकार ने किया है, 2 करोड़ नौकरी का वायदा करने वाली की सरकार सिर्फ झूठ के सहारे पर चल रही है, केंद्र की मोदी सरकार को सिर्फ झूठी घोषणाएं करना है, सिर्फ योजनाएं बनाना है और कुछ नहीं, मामून शाह ने कहा भाजपा की मोदी सरकार महंगाई इतनी कर दी है कि आमजन का जीना दूभर हो गया है, बोलते हुए संगठन सर्जन अभियान के प्रभारी चौधरी शमीम अयूब ने कहा बिजली विभाग का आतंक रामपुर में जारी है, बिना वजह शहर की जनता को बिजली विभाग परेशान कर रहा है यह सरकार खामोश बैठी है, चौधरी शमीम ने कहा किसानों का आंदोलन इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगा, कांग्रेस पार्टी पूरे देश में किसानों के साथ बराबर कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं, कहां किसानों का कर्जा माफ बिजली का बिल हाफ हो, इस मौके पर सिराज मियां, सैयद फैसल हसन,बिलाल खान, एजाज खान, रहमान अली,नूर अहमद , आरिफ मलिक, चितरंजन श्रीवास्तव, असलम सैफी, ताबिश खान, महफूज खान, आदि थे।
No comments:
Post a Comment