Wednesday, January 27, 2021

एक नाबालिक लड़की उम्र करीब 14 वर्ष को किया गया सकुशल बरामद

पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ


लखनऊ पुलिस आयुक्त डीके द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अपराध नियंत्रण एवं चेकिंग के तहत पुलिस उप आयुक्त ( प )  देवेश पाण्डेय एवं अपर पुलिस उप आयुक्त ( प 0 ) गोपाल कृष्ण चौधरी , एसीपी कैसरबाग पंकज श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक थाना नाका मनोज कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एक नाबालिक लड़की उम्र करीब 14 वर्ष को सकुशल बरामद किया जो अपने घर से नाराज होकर चली आयी थी । जिसकी सूचना परिजनों ने थाना नाका पर दी थी । जिस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए टीम द्वारा 06 से 07 घण्टे के अंदर बरामद कर परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया । बरामद करने वाली टीम 1.इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्र  2.उ 0 नि 0 संजय गिरी  3.हे 0 का 0 प्यारे मोहन श्रीवास्तव  4.हे 0 का 0 हिमांशू , 5.होमगार्ड राम प्रकाश 6.म ० का ० साधना शामिल रही।

No comments:

Post a Comment