कासगंज। पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर के निर्देशानुसार सट्टा एवं जुआ पर धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। उसी कड़ी में सोरों पुलिस को सूचना मिली कि पीली कोठी के पीछे लहरा रोड पर एक मकान में जुआ हो रहा हैं तो सोरो कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह व उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह अपनी फ़ोर्स के साथ मकान में दबिश दी। मौके पर पांच जुआरी हार जीत की बाजी लगाते पकडे गये। वही मौके से 14605 रुपये व 52 पत्ता ताश गद्डी भी बरामद की गयी। घटना पर विपिन महेरे पुत्र राधा मोहन महेरे निवासी मो मढ़ई व मन मोहन पाठक पुत्र कृष कुमार खचेर सिंह प्रियांशु जौहरी व गोपाल महेरे आदि अभियुक्त कपड़े गए।
No comments:
Post a Comment