दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता प्रदीप मिश्रा
प्रतापगढ़
पट्टी/ जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा गोतस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी के कुशल निर्देशन मे थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा श्री अमरनाथ राय मय टीम व स्वाट टीम प्रतापगढ़ की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 04.01.21 को थानाक्षेत्र आसपुर देवसरा के इब्राहिमपुर बैरियर के पास से कुल 10 अभियुक्तो को गिरप्तार कर एक अदद डी.सी.एम (मिनी ट्रक) जिसमे कुल 25 राशि गौवंशीय पशु क्रूरतापूर्वक लादे गये थे व एक अदद स्कॉर्पियो जिसमे अभियुक्तगण बैठकर डी.सी.एम के पीछे-पीछे लोकेशन लेते हुए चल रहे थे, को बरामद किया गया। अभियुक्तगणो द्वारा इन गौवंशीय पशुओ को वध हेतु बिहार ले जाया जा रहा था। इस सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 02/21 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 429 भादवि, 11 पशुक्रुरता अधिनियम, धारा 3/5/5ठ/8 गोवध निवारण अधिनियम व उ0प्र0 गोवध निवारण (संसोधन) अध्यादेश 2020 की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार किए गए मुजरिमों की पहचान उस्मान पुत्र मो.जहीर नि. पूरेदेवजानी थाना कंधई जनपद प्रतापगढ, नबाब अली उर्फ झक्कड पुत्र मेहदी हसन नि.बहरौली थाना लम्भुआ जनपद सुल्तानपुर, मुस्तफा पुत्र मेहदी हसन नि.बहरौली थाना लम्भुआ जनपद सुल्तानपुर, चांद बाबू पुत्र सफिक अहमद नि. परसंडा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ,मो.बदरूद्दीन पुत्र जान मोहम्मद नि. गोबरहा थाना खुटहन जनपद जौनपुर, लोई केवट पुत्र बहादुर बिन्दु नि. धिरौली नानकार थाना खुटहन जनपद जौनपुर, अमजद खान पुत्र जान मोहम्मद नि. सोनहवा थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर, इबारत पुत्र जानमोहम्मद सोनहवा थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर, कन्हैया लाल पुत्र देवी प्रसाद नि.ग्राम बागंरकला थाना करौदीकला सुल्तानपुर, सत्यप्रकाश वर्मा पुत्र रामकरन वर्मा नि. पुरेदेवजानी थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तगणो द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग अपने आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ हेतु क्षेत्र से गोवंश एकत्रित कर उसे वध करने हेतु बिहार राज्य व बंगाल राज्य ले जाते है ।जिससे हम लोगो को अच्छा पैसा मिल जाता है जिसे हम लोग आपस मे बाट लेते है। यही हमारी कमाई व रोजी रोटी का जरिया है। जलालूद्दीन हम सभी लोगो का सरगना है उसी के अगुवाई मे हम लोग पशुतस्करी का कई वर्षो से कारोबार करते आ रहे है।पुलिस टीम की अगुवाई कर रहे थानाध्यक्ष श्री अमरनाथ राय, उ0नि0 अजय कुमार सिंह, उ0नि0 सुनील कुमार मिश्र, आरक्षी भीमराव, आरक्षी मनीष भारती, आरक्षी शशांक राय, आरक्षी शोभित, आरक्षी आलोक यादव, आरक्षी सुमित सिंह, आरक्षी माधवेश राय थाना आसपुरदेवस वा मु0आ0 जाहिद खान, आरक्षी पंकज दुबे, आरक्षी प्रवीण कुमार, आरक्षी अरविन्द दुबे, आरक्षी महेन्द्र व मु0आरक्षी चालक राजेन्द्र प्रसाद सिंह, स्वाट टीम जनपद प्रतापगढ़।
प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रू0 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
No comments:
Post a Comment